Mohammed Akhtar
10 years 11 months ago
मैंने इसका पूरा विस्तृत नियम—कायदा बनाया है, कृपया संपर्क करें—
एक अनिवार्य कानून/नियम बनाया जाये — 1500 sq ft में स्वतंत्र मकान बनाने वाले को एक वृक्ष (कोई भी फलदार पेड़, कोई फैंसी पौधा नहीं) अपने घर में लगाना तथा वाटर हार्वेस्टिंग करवाना अनिवार्य होगा। पेड़ लगा या नहीं इसकी मानिटरिंग हर महिने बिजली बिल देने वाला कर्मचारी करेगा (बिजली बिल में इसका एक कॉलम होगा)। इसी तरह 3000 sq ft वाले को दो पेड़ यह अनुपात बढ़ता रहेगा। कोई भी फलदार पेड़ या नीम,पीपल होना अनिवार्य हो फुलवाले पेड़ नहीं चलेंगे।
Like
(0)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam
