Chinmay Anand
5 months 1 week ago
सर प्रणाम
3 अगस्त को माता बैष्नौ देवी जाने का टिकट है। और वापसी दिल्ली से कटिहार 13 अगस्त आना है। सपत्नीक और माता पिता जी भी साथ रहेंगे। जम्मू कश्मीर और दिल्ली का सुरक्षा व्यवस्था का खयाल रखना चाहिए भारत सरकार। क्योंकि जम्मू कश्मीर जाने अभी डर लग रहा है शिल्पा रानी को। हाल की घटना देख कर भी टिकट ट्रेन में बना लिया हूँ। एक आम नागरिक के नाते भी मेरा और हम सबों का ध्यान रखना आपका और आपकी सरकार का कर्तव्य और दायित्व है। कि माता रानी का दर्शन हो जाये।
चलो बुलावा आया माता ने बुलाया है परिवार के साथ।
आपका चिन्मय आंनद
W/o shilpa Rani
Like
(1)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam