karan
4 months 3 weeks ago
माननीय प्रधानमन्त्री जी के आह्वान एक पेड़ मां के नाम 2.0 से प्रेरित होकर जनपद मेरठ के ब्लॉक परीक्षितगढ़ की ग्राम पंचायतों में एक लाख पौधौ को सुरक्षा प्रदान कर दस ग्राम वन रोपित किए गए हैं।
माँ पन्नाधाय शौर्य वन: ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित। बेल पत्थर का बाग:- देश का प्रथम ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित शौर्य वन जिसका नाम सनातन की रक्षा हेतु अपने पुत्र चंदन का बलिदान देने वाली माँ पन्नाधाय के नाम पर रखा गया है। जिसमें लगभग 3500 फलीय पौधे रोपित किए गए हैं।
सेब का बाग: झारखंडी महादेव मंदिर को समर्पित ब्लॉक परीक्षितगढ़ की ग्राम पंचायत आसिफाबाद में वहां के प्राचीन शिव मंदिर झारखंडी महादेव मंदिर के नाम से उत्तर प्रदेश का प्रथम सेब का बाग रोपित किया गया है। जिसकी फेंसिंग द्वारा सुरक्षा की गई है तथा सिंचाई का समुचित प्रबंधन किया गया है।
लीची का बाग: गंगा वाटिका ग्राम पंचायत अगवानपुर मे गंगा किनारे स्थित ग्राम कुंडा में गंगा वाटिका के रूप में एक लीची का बाग रोपित किया गया है जो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करेगा
mygov_1753010102159894998.pdf
Like
(0)
Dislike
(0)
Reply
Report Spam