डाक सप्ताह 2021- अपनी बेशकीमती चिट्ठियों की तस्वीर समेत उनके पीछे की यादें शेयर करें

Postal Week 2021- Share Images of your Treasured Letters and Postcards along with the memory behind them
आरंभ करने की तिथि :
Oct 08, 2021
अंतिम तिथि :
Oct 16, 2021
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

डाक सप्ताह 2021- पोस्टकार्ड व चिट्ठीयों में हम सबकी बेशकीमती यादें ...

डाक सप्ताह 2021- पोस्टकार्ड व चिट्ठीयों में हम सबकी बेशकीमती यादें जुड़ी हुई है। हमारे माता-पिता, रिश्तेदार अक्सर एक दूसरे से संपर्क करने के लिए चिट्ठी, पोस्टकार्ड का इस्तेमाल करते थे, जो कि अबतक यादों के रुप में संरक्षित होती है।
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अवसर पर भारतीय डाक सभी नागरिको से आग्रह करता है कि हमारे साथ अपनी बेशकीमती यादों से जुडी हुई पोस्टकार्ड व चिट्ठियों की तस्वीरें साझा करे।

75 भाग्यशाली प्रतिभागियों को मिलेंगे उपहार।

नियम और शर्तों को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे।

भाग लेने की अंतिम तिथि- 16 अक्टूबर 2021

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
709
कुल
0
स्वीकृत
709
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना