ओपन-फोरम

बनाने की तिथि :16/08/2014
उपरोक्त गतिविधियों में भाग लेने के लिए क्लिक करें

मेरी सरकार का ओपन फोरम एक ऐसा मंच है जहाँ आप राष्ट्र संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर अपने सुझाव और विचार साझा कर सकते हैं। इस फोरम पर विभिन्न मुद्दों पर हो रही चर्चाओं में मेरी सरकार के सदस्यों की भागीदारी और इन मुद्दों पर उनके द्वारा अधिक- से- अधिक विचार- विमर्श किये जाने की अपेक्षा की जाती है। यह विषय बनाये गए समूह से उनकी महत्ता और पहुँच के कारण अलग हैं। मेरी सरकार के सभी सदस्य ओपन फोरम का भी हिस्सा हैं और यहाँ हो रही चर्चाओं में भाग भी ले सकते हैं।