- चंडीगढ़ संघ राज्य क्षेत्र
- रचनात्मक क्रियास्थल
- दादरा नगर हवेली केन्द्रीय शासित प्रदेश
- दमन और दीव केन्द्रीय शासित प्रदेश
- प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग
- जैव प्रौद्योगिकी विभाग
- व्यापार महकमा
- उपभोक्ता मामले विभाग
- औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग
- डाक विभाग
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
- दूरसंचार विभाग
- डिजिटल भारत
- आर्थिक मामले
- एक भारत श्रेष्ठ भारत
- ऊर्जा संरक्षण
- व्यय प्रबंधन आयोग
- खाद्य सुरक्षा
- गांधी@150
- बालिका शिक्षा
- सरकारी विज्ञापन
- हरित भारत
- अतुल्य भारत!
- इंडिया टेक्सटाइल
- भारतीय रेल
- रोज़गार निर्माण
- LiFE- 21 दिन का चैलेंज
- मन की बात
- मैला ढ़ोने की प्रथा से मुक्त भारत
- पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
- कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
- रसायन और उर्वरक मंत्रालय
- नागरिक उड्डयन मंत्रालय
- कोयला मंत्रालय
- कारपोरेट कार्य मंत्रालय
- संस्कृति मंत्रालय
- रक्षा मंत्रालय
- पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
- शिक्षा मंत्रालय
- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
- विदेश मंत्रालय
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
- गृह मंत्रालय
- आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय
- जल शक्ति मंत्रालय
- कानून और न्याय मंत्रालय
- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME)
- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
- ऊर्जा मंत्रालय
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय
- इस्पात मंत्रालय
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
- माईगव मूव - वॉलंटियर
- नई शिक्षा नीति
- न्यू इंडिया चैंपियनशिप
- नीति आयोग
- भारत के विकास के लिए एनआरआई
- ओपन फोरम
- राजस्व और जीएसटी
- ग्रामीण विकास
- सांसद आदर्श ग्राम योजना
- सक्रिय पंचायत
- कौशल विकास
- स्मार्ट सिटी
- भारत में खेलकूद
- स्वच्छ भारत
- जनजातीय विकास
- जलागम प्रबंधन
- राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 27 नवंबर 2022 को मन की बात सुनने के लिए, जुड़े रहे!

आरंभ करने की तिथि :
Nov 03, 2022
अंतिम तिथि :
Nov 25, 2022
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आपसे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों ...
Unsung hero
Sir,
As we know, first war of our independence took place in 1857. However,fight by the farmers of the then Tulunad n Kodagu against British East India company (EIC) took place in 1837.
Details: Due to changed situation in 1799,EiC officials started ill treating farmers. In 1834, Kedambady Ramaiah Gowda, prominent personality of Sulya,along with farmers secretely started collecting arms. In 1837, more than 1000 farmers assembled in Mithoor under his n Kallyanaswamy's leadership. Got control of Treasury at Bellare. Then made 4 teams,main team led by their leadership proceeded to Mangalore. On the way, captured Puttur EIC. They were joined by Bangarasa of Nandavara n his team. Their strength swelled to 10000. They burnt British bunglows n hoisted their flag in Bavatagudde, Mangalore. They were able to defend for 13 days n lost in the fierce battle. 1115 persons were arrested, few hanged in Bikarnakatte.Few including Gowda deported to Singapore in cages meant for animals
मेने जो भी बोला है सर आपको अगर साही लगे तो जरुर बिचार कीजियेगा प्लीज कियोकी अवि कुछ ऐसे लोग है जो इतने सक्षम नहीं है जो अपना इलाज और अपने दुःख को साही करा करा सके | अभी भी बहुत दिकत है हमारे देश में और लोगो को भी बहुत दिकत बहुत सारे कारणों से अपने इलाज नहीं करबा पाते है |
अब सर आपको साही लगे तो मेरे सभी सभी बताओ को बिचार कीजियेगा और साही कर दीजिये हमारे देश के नागरिक के लिए प्लीज |
सर अगर मेरे बारे में सोचियेगा जो बोलता है इतनी बरी बरी तो खुद कियो नहीं क्र देता है - तो सर हम अभी हम इतने बड़े नहीं और नहीं इतने सक्षम है जो कुछ क्र सकू पर अपने से जितना पॉसिबल होता है वो में सभी के लिए कर देता हु |
धन्यवाद सर
Sir,
What we have understood about you is that you are a very good human being..
Your way of working, your ambitions your thoughts are very pure in Nature, that we all had noticed in your Governance..
You always want to give what the best that you can to our Nation & to all the people..
So we reciprocate to you with our love & affections for ever..
May God bless you the success always in your work.
We wish you to be our leader for atleast one more decade & rule the Nation with compassion..
सर जैसे टीवी के बीमारी के लिए किया जाता है ठीक उस्सी प्रकार हार्ट के बीमारी के लिए किया जाये कियोकी अब यह बीमारी भी बढ़ता जा रहा है |
बिमारिय तो बहुत पर उसमे से एक हार्ट का बीमारी भी बढ़ता जा रहा है|हम यह कहना चाहता हु जो इस के लिए भी नार्मल कुछ एसा किया जाये जिससे लोग को इस बीमारी से निजत मिल सके पर जैसे सर टीवी के पैसेंट के लिए फ्री ऑफ इलाज प्रबन्ध है ठीक उसी प्रकार इस हार्ट के लिए भी किया जाना चाहिए |
धन्यवाद सर |
Pradhanmantri ji pranam
SPIRITUAL DISCIPLINE is an concept of develop internal management for manage life easily and friendly nature.it is a way to run life according to nature and society.it is very important for present time.it is a control over negative idea and their activity.it help us to develop friendship and fraternity in our country.
सर मेने जो लिखा है आप सब मिल के बिचार कीजियेगा |
और मेरा यहाँ कुछ बात बुरा लगा हो हमारे किसी भाई बहन बंधू को तो माफ़ कर दीजिये, और MyGov के CEO सर अगर कुछ गलत लगे हमारा बात तो हमे माफ़ कर दीजियेगा |
पर एक बार बिचार जरुर कीजियेगा जो मेने बोला है-सर आज के डेट में यह पॉसिबल नहीं है जो 1 रुपये फोटो कॉपी हो किसिस के लिए भी नही चाहे वो कोई भी हो आम नागरिक हो या फिर कोई बड़ा पदाधिकारी हो किसके लिए ण हो ज्यदा रेट ण साही पर 2 रूपया तो कम से कम होना ही चाहिए- और आज के डेट में भी सबसे सस्ता फोटो कॉपी ही है- कही कही मार्किट में 3 रुपये या 4 चार रुपये भी रहे है| उससे कोई मतलब नहीं पर 2 रूपया कम से कम होना चाहिए सर|
इस चीज के लिए आप सर लोग कुछ कीजिये जो किन्ही के साथ बुरा ण हो-
मेरा बात अब समाप्त होता है साईं-
अगर मेरा बात किसी भी भाई बहन सर लोग को बुरा लगा हो तो कर दीजियेगा |
||ThankYouSoMuchSIr||
और इससे आपके अधिकारी लोग को बहार भी नहीं आना परेगा और और वो गरीब फोटो कॉपी बाले को भी घटा नहीं लगेगा कियोकी उस भैया को तो अपने पद का गर्मी दिखा के बेचारे से करा के चला गया लेकिन आप खुद सोचो सर किया यह साही हुआ उस भैया के साथ जो उन्होंने किया अपने पद का गर्मी दिखा के जबकि उनके जेब से नहीं लगता है फिर भी-चलो मान लिया अगर उनके जेब से भी लगता है तो किया होगया वो तो इतने प्रतिष्ठित पद पे थे किया उनको करना यह सोभा देता है जो उन्होंने किया-मेरे हिसाब से यह साही नहीं हुआ उनके साथ-यहाँ लोग अपने मान के बातों के लिख सकता है सो इसलिए मेने अपने बातों को रखा जो|जो आपका कोई भी अधिकारी हो उनको एसा किसी के साथ एसा नहीं करना चाहिए-और आप सभी जगह छोटे मोटे थाने में मशीन दे दीजिये और और साही से जाँच प्रताल के लिए 1 month पे उसका जाच का सिस्टम क्र दिया जाये|मेने यहाँ पे कुछ बुराय नहीं किया हु किसी का भी मुझे एसा लगा जो यह गलत था इसलिए मेने अपने मन को बातों लिखा दिया| जो किसी के साथ कोई भी बड़े अधिकारी किसी गरीब को इस तरह से ण करे- सर आप खुद सोचो किया अब 50 पैसे या 1 रुपये फोटो कॉपी करना पॉसिबल है
सर में एक फोटो कॉपी के दुकान पे फोटो कॉपी करा रहा था तभी उस दुकान पे आपके पुलिस अधिकारी पहुच गए फोटो कॉपी करने के लिए-अब आगे सुनिए किया हुआ वो पुलिस अधिकारी उस फोटो कॉपी बाले से तू तू मै मै पे उतर गया और अपने पद का रॉब दिखने लगा और कहता कहता है जो जो 50 पैसे या 75 पैसे फोटो कॉपी करने के लिए, सर अब आप खुद ही सोचो आज के डेट में यह कैसे पॉसिबल है-आज के कोई बिखारी कोई 2 रूपया भी देता है तो 5 रूपया मांगता है कियो की कहता है दो रूपया में कुछ नहीं मिलता है|और आज के डेट में भी वो भैया सभी भैया बहन के लिए 2 रुपये फोटो कॉपी करता है|और यह जो पेपर का रेट बाधा इंक का डेट बढ़ा तभी 2 रूपया फोटो किया जाता है तो 50 पैसे कैसे पॉसिबल है यह सर आप खुद सोचो|
सर मै यह कहना चाहता हु आपके अधिकारी लोग बाहर निकलते ही कियो है जबकि उनके जेब से तो पैसे लगते भी नही है फिर भी वो इतना तू तू मै मै किया है जब की वही अधिकारी लोग यह से कितना का फोटो कॉपी करा के कितना का बिल भेज देते होंगे सरकार के पास,में यह नही कहता वो बैयमान है या कुछ है में कहना चाहता हु सभी छोटे मोटे थाने में फोटो कॉपी मशीन दे दिया जाये |
Pradhanmantri ji pranam
SATSANG is a concept to develop positive and creative environment for develop positive feeling for himself and for society.first point is to all school and college should be compulsory for Satsang class for develop positive and spiritual feeling.second Sunday should be organised as Satsang day in every village and town for develop positive attitude of human being.third point is to all public department has to be compulsory for organised Satsang in his department.it help is to come our negative mindset fourth all financial institution and business places should organised Satsang for their develop positive mindset
कोरोना से हमे यह सबक मिल गया है कि आपात्कालीन स्थिती मे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजाघर सभी के दरवाज़े बंद हो सकते हैं ऐसे में अगर कोई अच्छे कार्य करने की सोचे, तो समाज के प्रति योगदान मे पहले अस्पताल बनाने के लिए आगे आने की। किसी की जयन्ती, पुण्यतिथी और AC ट्रेन, कारें, ऑफिसों पर खर्च करने से बेहतर होगा, अकेले ना सही समाज के साथ मुमकिन है, बड़े बड़े स्मारक, पुतले और किसी की अगवानी मे करोड़ों फूंकने से बेहतर है। काम सरकार का है धन की कमी भी नही मगर दूसरी ओर काम से ज्यादा मोबदला सरकार चुका रही है, लेने वाले फिर भी भूखे है। वर्ना शिक्षा और स्वास्थ्य सुधार मामूली बात है।