नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क पर कमेंट्स आमंत्रित

Inviting comments on the NATIONAL CREDIT FRAMEWORK
आरंभ करने की तिथि :
Nov 21, 2022
अंतिम तिथि :
Nov 30, 2022
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डायनमिक लीडरशिप के ...

हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डायनमिक लीडरशिप के तहत नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार ने दोनों के बीच फ्लेक्सिबिलिटी एंड मोबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए एकेडमिक और वोकेशनल डोमेन के इंटीग्रेशन को सक्षम करने हेतु नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (एनसीआरएफ) विकसित किया है। एनसीआरएफ छात्रों की आगे की प्रगति के लिए कई विकल्प खोलकर और वोकेशनल एजुकेशन और एक्सपेरिएंटिएल लर्निंग के साथ स्कूल और उच्च शिक्षा के इंटर-मिंगल द्वारा एक गेम चेंजर साबित होगा, जिससे स्किलिंग और वोकेशनल एजुकेशन को मुख्यधारा में लाया जा सकेगा। एनसीआरएफ उन छात्रों को भी सक्षम करेगा जो मुख्यधारा की शिक्षा से बाहर हो गए हैं और वे एजुकेशन इकोसिस्टम में फिर से प्रवेश कर सकते हैं।

एनसीआरएफ राष्ट्रीय उच्च शिक्षा योग्यता फ्रेमवर्क (एनएचईक्यूएफ), राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) और राष्ट्रीय स्कूल शिक्षा योग्यता फ्रेमवर्क (एनएचईक्यूएफ) को शामिल करके स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा और वोकेशनल और स्किल एजुकेशन के माध्यम से अर्जित क्रेडिट को समेकित रूप से इंटीग्रेट करेगा। यह ट्रेडिशनल फैमिली इनहेरिटेंस, वर्क एक्सपीरिएंस या अन्य तरीकों के माध्यम से इनफॉर्मल रूप से नॉलेज और स्किल हासिल करने वाले वर्कफोर्स हेतु प्रतिभाशाली सीखने की क्षमता वाले छात्रों के लिए गिफ्टिड लर्निंग एबिलिटी और रिकॉग्निशन आफ प्रायर लर्निंग का भी सहयोग करता है।
इंक्लूसिव अम्ब्रेला फ्रेमवर्क का उद्देश्य मल्टीपल एंट्री-मल्टीपल एक्जिट के विकल्पों को सुलभ और उच्च शिक्षा, स्कूल एजुकेशन और वोकेशनल एजुकेशन में लागू करना है, जिससे छात्रों को अपने स्वयं के सीखने के रास्ते और कार्यक्रम चुनने की अनुमति मिलती है।

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री के मार्गदर्शन में यूजीसी, एआईसीटीई, एनसीवीईटी, एनआईओएस, सीबीएसई, एनसीईआरटी, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, डीजीटी और कौशल मंत्रालय के सदस्यों के साथ सरकार द्वारा गठित एक समिति द्वारा संयुक्त रूप से रूपरेखा विकसित की गई है।

सरकार डाक्यूमेंट पर 30 नवंबर तक कमेंट्स और टिप्पणियाँ आमंत्रित कर रही है जो डाउनलोड के लिए नीचे दिए गए लिंक में उपलब्ध है।
National Credit Framework

रिपोर्ट पर फीडबैक comments.ncrf@gmail.com पर भेजा जा सकता है।

फिर से कायम कर देना
385 सबमिशन दिखा रहा है
Default Profile Picture
Baas Image 1450510
Amit Kumar Sah 3 महीने 3 सप्ताह पहले

प्रधान मंत्री से अनुरोध है स्कूल के बच्चे पढ़ाई तो करते हैं लेकिन स्कूल में एक हफ्ते में एक एक्स्ट्रा एक्टिविटी होनी चाहिए फुल टाइम जिसके बच्चे का माइंड रिलैक्स हो और पढ़ाई की या ज्यादा इंटरेस्ट हो स्पेशल कैरेक्टर बनकर आए जैसे कि कार्टून जैसे मोर टाइगर बनकर आए बच्चे को डांस और स्टडी करवाएं इंडिया में क्या राष्ट्रीय चिन्ह है इससे माइंड रिलैक्स और स्टडी टाइम जानकरी भी होगी बच्चा हैप्पी एंड रिलैक्स भी होगा स्टडी के साथ साथ इस्तेमाल जानकरी भी होगी|और बच्चों को खेल ही खेल अपने मातृभाषा का भी गियान देते रहना चाहिए जिससे बच्चों के अन्दर संस्कार अच्छे हो और वो अपने से बरो से अच्छे से बात करे |कियोकी की आज खेल खेल में बच्चे अपने से बरो का आदर करना भूल जाते है | बच्चों को स्कूल में यह सब सभी कुछ सिखाया जाये |

धन्यवाद सर |

Default Profile Picture
Baas Image 1450510
Amit Kumar Sah 3 महीने 3 सप्ताह पहले

पहला से पांचवी कक्षा तक के बच्चों को पंचतंत्र की कहानियाँ सिखाई जानी चाहिए क्योंकि ये जीवन भर ज्ञान से भरे रहने में बहुत सहायक होती हैं|और बच्चों को श्रीमद भगवद गीता के श्लोकों का दैनिक पाठ और सारणी सरल गणित के साथ-साथ पाठ्यक्रम का प्रमुख हिस्सा होना चाहिए।और बच्चों को
सहिष्णुता और भाईचारा सीखना शिक्षा का हिस्सा होना चाहिए।
धन्यवाद सर

Default Profile Picture
Baas Image 282910
Muthuselvam D 3 महीने 3 सप्ताह पहले

Details of credits earned, credits levels should be asked in education and employment applications.
credits earned, credit levels should help in getting jobs and getting higher education.
Credit points should be given to people who make outstanding contributions in various fields.
Many people involved in fine arts, handicrafts and social services work better than educated people. If they want to learn higher education, they should provide high credit level scores on behalf of the relevant departments.
National student ID number can be provided.

An identification number is required as this is a nationally implemented scheme.

Both the National Student Identification Number and credit level should be sufficient to fill applications for higher education and employment

Default Profile Picture
Baas Image 43510
Makarand Chandrakant Baraskar 3 महीने 3 सप्ताह पहले

भारत में कुल विधायक राज्य सभा लोक सभा विधानसभा विधानपरिषद हैं सभी लोकनेता
IAS officers IPS officers
Doctors nurses and hospital industry staff health related staff
All different parties and party members in India
All central government job employees and state government employees administration staff
All security forces of military BSF Navy army airforce.
Education system
Private sector
All social workers and volunteers
If we all work on 5 common and 5 job or role specific goals every day India can be transformed in a 5 years and we can create wonderful example in world. For example environment should be in common goal

Default Profile Picture
Baas Image 43510
Makarand Chandrakant Baraskar 3 महीने 3 सप्ताह पहले

भारत में कुल विधायक राज्य सभा लोक सभा विधानसभा विधानपरिषद हैं सभी लोकनेता
IAS officers IPS officers
Doctors nurses and hospital industry staff health related staff
All different parties and party members in India
All central government job employees and state government employees administration staff
All security forces of military BSF Navy army airforce.
Education system
Private sector
All social workers and volunteers
If we all work on 5 common and 5 job or role specific goals every day India can be transformed in a 5 years and we can create wonderful example in world. For example environment should be in common goal

Default Profile Picture
Baas Image 1492790
Yash Rawat 3 महीने 3 सप्ताह पहले

माननीय महोदय,
सौ साल पुरानी शिक्षा नीति में सुधार करने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद।
महोदय, अभी भी सुधार की गुंजाइश है जैसे -
1. शिक्षा के साथ कौशल विकास कर आत्म निर्भर बनाना।
2. लक्ष्य निर्धारण व प्रेरणादायक शिक्षा के साथ रोजगार देना।

यह भी अनुरोध करता हूं कि विषय को फिर से डिज़ाइन किया जाए
1. इतिहास विषय में युद्ध की अनावश्यक तिथियों की सीख को दूर करने के स्थान पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, एकता दिवस, झंडा दिवस, संविधान दिवस आदि महत्वपूर्ण घटनाओं की तिथियों को याद करना।

2. हजार साल पहले हुए युद्ध की गैर-प्रासंगिक घटना की सीखने के बजाय बच्चों को विवेकानंद, अटल बिहारी, एपीजे अब्दुल कलाम, मुकेश अंबानी, अदानी आदि जैसे सबसे प्रेरणादायी नेताओं की आत्मकथा सीखना।

Default Profile Picture
Baas Image 7618780
Deepali Hingne 3 महीने 3 सप्ताह पहले

education _ overall development
simply _ Mentally physically spirituality
health aspects
healthy person leads nation
spirituality _ not only ltd 2 _ feeling control only
means_ 2 know what is good or not
must able 2 differentia between
so prevent 2 spoil life of self & not damage fmily& society

skill _ 2 know according 2 inner ability/ strength
& interest

like a mirror _ should reflect self
as good citizen , self _follower
that's important cause person doesn't only
self growth but as well as family/society
& keep foundation of better generation

if only run 2 money that's make people limited
in all sense _ intellectual progress growth
& makes u 2 live life only limited ares
& if observe those who change society never put
themselves in barricade/ hurdle

human r different
cause _ his thinking/ thought process
सोच/समझnot makes u different but also helps 2live
cool/calm life
_ try 2be ..
solution makers rather problem creaters ...

Default Profile Picture
Baas Image 1492790
Yash Rawat 3 महीने 3 सप्ताह पहले

भारत विश्व गुरु बनाने के गुरुकुल पद्धति अपना कर बच्चों में नैतिक मूल्यों के गुणों का निर्माण करना बहुत जरूरी है और स्कूल नैतिक गुणों के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है इसीलिए मेरा सुझाव है कि पूरे भारत में प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक एक महत्वपूर्ण विषय शुरू किया जाए जिसमे भारत के पवित्र ग्रंथ श्री मद्भागवत गीता, वेद-पुराण, कथा, संस्कार, संस्कृति नैतिक मूल्यों से संबंधित विषय हो।

Default Profile Picture
Baas Image 1492790
Yash Rawat 3 महीने 3 सप्ताह पहले

देश में इस वर्ष से नई शिक्षा नीति लागू हो गई है। यह पूरी तरह देश की जरूरत और मांग पर आधारित हैं।

1- स्किल ओरिएंटेड कोर्स और मार्केट ओरिएंटेड विशेष क्षेत्र के लिए होना चाहिए।

2- कौशल विकास कोर्सेज उन छात्रों को दिए जाने चाहिए जो विशेष क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

3- व्यावसायिक शिक्षा के लिए सामाजिक मानसिकता में बदलाव किया जाना चाहिए।

4- नई शिक्षा नीति के सफल कार्यान्वयन के लिए पारंपरिक पाठ्यक्रम और व्यावसायिक पाठ्यक्रम को जोड़ा जाना चाहिए।

5- व्यावहारिक ज्ञान के लिए स्कूल और कॉलेज में उचित बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए।

Default Profile Picture
Baas Image 282910
Muthuselvam D 3 महीने 3 सप्ताह पहले

National credit frame work all aspects are correct.
Corrections can be made if necessary after implementation.
It will surely bring positive benefits to the continuing education students.
Concessions should be given to those who are working, those planning to re-educate, and those who want to learn through distance learning.
Those who have excelled in various fields by experience should be given honorary degrees for continued service to the country.The central government is planning to appoint distinguished professors in various fields as honorary professors.
Appointments will be completed if they are awarded honorary degrees.The experiences of those who excelled in various fields without higher education should be respected. These honorary degrees will help with that.
More encouraging.Experience in this NationalCreditframework should also be valued.Providing employment is another matter.But the right to education is lifelong